ट्रंप की दो टूक- पाक को माननी ही पड़ेगी अमरीका की बात

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 02:59 PM (IST)

वॉशिंगटनः आंतकवाद की पनाहगाह बने पाकिस्तान को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्ती दिखाते कड़ी फटकार लगाई है। ट्रंप ने दो टूक शब्दों में पाक को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान चाहता है कि हमारी दोस्ती कायम रहे तो उसे आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने ही होंगे।  

ट्रंप ने कहा कि  अमरीका आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए पाकिस्तान को हर साल  बड़ी रकम  देता हैं, इसलिए इस मुद्दे पर पाक को हमारी बात माननी ही होगी।अपनी नई सुरक्षा नीति का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमरीका अपनी और उसके सहयोगियों की सुरक्षा के लिए हर सख्त कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि रूस और चीन बड़ी शक्तियां हैं, जो अमरीका के प्रभाव के खिलाफ आगे बढ़ रही हैं लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम उनके साथ भी मिलकर आगे बढ़ सकें।

ट्रंप ने ऐलान किया कि  उनकी मुख्य फोकस अमरीकी लोगों की सुरक्षा ही है।  इससे पहले भी हाफिज सईद की रिहाई पर अमरीका ने पाकिस्तान को फटकार लगाई थी। तब भी  ट्रंप ने पाकिस्तान को चेतावनी थी कि हाफिज सईद की रिहाई का खामियाजा द्विपक्षीय संबंधों को भुगतना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News