पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को ‘खुली जंग'' के लिए धमकाया

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 01:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आपसी मतभेद सुलझाने के लिए बातचीत का नया दौर शनिवार को इस्तांबुल में शुरू हुआ। इस बैठक से पहले ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को खुली जंग में उतरने की धमकी ही दे डाली।

गौरतलब है कि इससे पहले दोनों देश दोहा वार्ता कर चुके हैं और तब संघर्ष विराम का ऐलान कर दिया गया था। लेकिन पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाक-अफगान वार्ता विफल होने पर 'खुले युद्ध' की चेतावनी दी है। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा, 'अगर मामले नहीं सुलझे, तो हमारी तुम्हारी खुली जंग है।' इस बातचीत के नतीजे जल्द ही सामने आ सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News