पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका ने पहले रक्षा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए: फाकिर

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 09:34 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने रक्षा संबंधों खासकर रक्षा औद्योगिक उत्पादन और सैन्य सूचना एवं सशस्त्र बल के आदान-प्रदान संबंधी रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए सोमवार को पहले समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।

दक्षिण अफ्रीकी मंत्री नोसिवेवे मापिसा-नकाकुला की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान देशों के बीच ‘रक्षा एवं रक्षा औद्योगिक सहयोग’ के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते पर हस्ताक्षर के बाद दक्षिण अफ्रीकी मंत्री ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के रक्षा प्रयासों की सराहना करते हैं।’’ पाकिस्तान की तरफ से रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News