पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में TTP कमांडर सहित 11 आंतकियों को किया ढेर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 10:58 AM (IST)

 पेशावर:  पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अपने मुल्क के उत्तर पश्चिमी हिस्से में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक कमांडर के साथ-साथ 10 अन्य आतंकवादियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अशांत लक्की मारवत जिले में हुई मुठभेड़ में टीटीपी कमांडर टिपू और 10 अन्य को ढेर कर दिया।

 

सूत्रों ने बताया कि इस मुठभेड़ में कुछ सुरक्षाकर्मियों के भी हताहत होने की खबर है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी थी। अफगान सीमा से आए टीटीपी के लड़ाके सुरक्षा बलों के जाल में फंस गए जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News