पाकिस्तान में छह दिनों के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगाएगा बैन
punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 05:17 PM (IST)
पेशावर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने 13 से 18 जुलाई तक सोशल मीडिया पर बैन लगाने का फैसला किया है। पंजाब सरकार ने मुहर्रम के दौरान नफरत फैलने से रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने मुहर्रम के दौरान नफरत फैलाने वाले केंटेंट को कंट्रोल करने के मकसद से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर 13 से 18 जुलाई तक प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान में हबाज शरीफ की सरकार ने यह फैसला पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के अनुरोध पर लिया है।
पंजाब सरकार की ओर से जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री मरियम नवाज की कानून एवं व्यवस्था संबंधी कैबिनेट समिति ने 12 करोड़ से अधिक की आबादी वाले प्रांत में मोहर्रम दौरान यूट्यूब, एक्स, व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक आदि सहित सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर बैन लगाने की सिफारिश की, ताकि नफरत फैलाने वाले कंटेंट और फेक न्यूज पर लगाम लगे और सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर सोशल मीडिया को पहले ही ‘शातिर मीडिया’ घोषित कर चुके हैं और इसे ‘डिजिटल आतंकवाद’ का नाम भी दे चुके हैं.। वहीं, पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार भी हाल ही में सोशल मीडिया पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आह्वान कर चुके हैं।