PAK सेना प्रमुख असीम मुनीर का दावा: डर पर काबू पाया, अपनी तकनीक बनाई और भारत के खिलाफ हालिया युद्ध में दिखाई ताकत

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 11:53 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत के साथ हालिया सैन्य टकराव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने डर को हराया, अपनी स्वदेशी सैन्य तकनीक विकसित की और उसे मैदान में साबित भी किया। उनके इस बयान ने एक बार फिर भारत-पाक संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज कर दी है।

भारतीय हथियारों को “निष्क्रिय” करने का दावा

असीम मुनीर ने दावा किया कि हालिया संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की सेना ने भारत के कई आधुनिक हथियार सिस्टम को निष्क्रिय किया। उन्होंने जिन हथियारों का नाम लिया, वे हैं: राफेल लड़ाकू विमान, सु-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज 2000 और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम उन्होंने कहा: “राफेल, सु-30, मिग-29, मिराज 2000… अलहम्दुलिल्लाह, एस-400—सबको नष्ट कर दिया गया।”


स्वदेशी तकनीक और आत्मनिर्भरता पर जोर

पाक सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान ने बीते वर्षों में विदेशी निर्भरता कम करने और अपनी तकनीक तैयार करने पर खास ध्यान दिया। उनके अनुसार, हालिया टकराव में इसी तैयारी और तकनीकी क्षमता ने पाकिस्तान को आत्मविश्वास दिया और सेना ने अपनी क्षमता साबित की।

“दुनिया को संदेश” देने की बात

मुनीर ने यह भी कहा कि इस संघर्ष के जरिए पाकिस्तान ने दुनिया को दिखा दिया कि उसकी सेना आधुनिक युद्ध के लिए तैयार है, नई तकनीक अपनाने में सक्षम है और दबाव की स्थिति में भी रणनीतिक फैसले ले सकती है। उन्होंने इसे पाकिस्तान की सैन्य मजबूती का सबूत बताया। 

भारत की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं

इन दावों पर भारत की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। भारत पहले भी ऐसे दावों को खारिज करता रहा है और कहता रहा है कि इस तरह के बयान प्रचार (प्रोपेगेंडा) का हिस्सा होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News