गैरहाजिर रहने पर पाक के पहले सिख पुलिस अधिकारी बर्खास्त

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 07:06 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस अधिकारी को तीन महीने से ज्यादा समय तक कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त कर दिया गया। यातायात पुलिस के एक प्रवक्ता अली नवाज ने बताया कि गुलाब सिंह (35) को तीन महीने से ज्यादा अनुपस्थित रहने की वजह से बर्खास्त कर दिया गया है। नवाज ने बताया, ‘तीन महीने से अनुपस्थित रहने पर गुलाब सिंह के खिलाफ जांच के बाद यातायात पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सेवा से हटा दिया है। जांच कमेटी के समक्ष वह अपने पक्ष में दलीलें पेश नहीं कर पाए।’

उन्होंने कहा कि सिंह अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ यातायात पुलिस उपमहानिरीक्षक के कार्यालय में अपील दायर कर सकते हैं। पिछले महीने सिंह ने दावा किया था कि इवैक्यूई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) ने लाहौर के पास उन्हें उनके गांव में घर से जबरन बाहर कर दिया था। सिंह ने आरोप लगाया कि ईटीपीबी के अनुरोध पर यातायात पुलिस अधीक्षक ने उनके खिलाफ कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे और विभाग को छुट्टी के लिए अपने आवेदन के साथ एक चिकित्सा प्रमाणपत्र भी दिया था। उन्होंने कहा, ‘चूंकि विभाग के पास मेरे खिलाफ कार्रवाई का और कोई कानूनी कारण नहीं था इसलिए छुट्टी के मुद्दे पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News