नहीं रहे पाकिस्तान के 'किंग ऑफ कॉमेडी':कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन, 66 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 09:46 PM (IST)

कराचीः पाकिस्तान के मशहूर हास्य कलाकार उमर शरीफ का शनिवार को जर्मनी में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। शरीफ जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती थे जहां से उन्हें एक एयर एंबुलेंस के जरिए हृदय संबंधी ऑपरेशन के लिए अमेरिका ले जाया जा रहा था। 
PunjabKesari
मशहूर हास्य कलाकार, अभिनेता, निर्माता और टेलीविजन हस्ती उमर शरीफ पिछले करीब एक साल से गंभीर रूप से बीमार थे। इस महीने की शुरुआत में शरीफ के परिवार ने प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय से उपचार के वास्ते अमेरिका जाने के लिए मदद मांगी थी। शरीफ कराची में जिस निजी अस्पताल में भर्ती थे वहां से उन्हें एयर एंबुलेंस में भेजने में एक या दो दिन का विलंब हुआ क्योंकि वहां के चिकित्सक उन्हें इतनी लंबी यात्रा की अनुमति देने को लेकर असमंजस में थे। 
PunjabKesari
शरीफ ने तीन शादियां की थीं और अंतिम समय में एयर एंबुलेंस में उनकी तीसरी पत्नी जरीन उनके साथ थीं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कई हस्तियों ने शरीफ के निधन पर शोक जताया। शरीफ 1980 और 1990 के दशक में ना केवल पाकिस्तान बल्कि भारत में भी मशहूर हुए। उन्होंने पुरस्कार समारोह, लाइव शो में भाग लेने के लिए कई बार भारत की यात्रा की। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News