''नवाज शरीफ ने बनाया था भारत पर हमले का प्लान'', पाकिस्तान की सूचना मंत्री अजमा बुखारी ने किया बड़ा दावा
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान की सूचना मंत्री ने दावा किया है कि भारत के खिलाफ हाल ही में किए गए हमले की योजना पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बनाई थी। इस बयान से पाकिस्तान में एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रांत की सूचना मंत्री अजमा बुखारी ने 14 मई 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ हमला करने का पूरा प्लान नवाज शरीफ की देखरेख में तैयार किया गया था।
अजमा बुखारी ने यह भी कहा कि नवाज शरीफ छोटे स्तर के नेता नहीं थे, उनका काम हमेशा बड़े स्तर पर बोलता है। मंत्री ने यह भी कहा कि नवाज शरीफ ही वह नेता थे जिन्होंने पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बनाया और अब उन्होंने भारत के खिलाफ हमले की पूरी योजना तैयार की। नवाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भी वह प्रधानमंत्री थे।
भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) और पाकिस्तान के कई इलाकों में स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन हमले करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। भारत ने इसके बाद पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला किया और उनके एयरबेस को ध्वस्त कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया और पाकिस्तान ने भारत के डीजीएमओ (Director General of Military Operations) को फोन करके सीजफायर की मांग की।
नवाज शरीफ का बयान
सीजफायर के बाद नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि पाकिस्तान को गौरवान्वित करने के लिए अल्लाह का शुक्रिया।