पाकिस्‍तान में आतंकियों के खिलाफ लड़ेगी महिला फौज

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 12:23 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के सिंध प्रांत की पुलिस ने पहली बार अपने आतकंवाद-रोधी विभाग व रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स में 40 महिलाओं को भर्ती किया है। डॉन न्यूज के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि न केवल बड़े शहरों  बल्कि ग्रामीण पृष्ठभूमि की महिलाएं भी विभिन्न परीक्षाओं, साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षण के जरिए चुनी गई हैं। 

6 महीने के प्रशिक्षण के बाद महिलाएं पुलिस कांस्टेबल के रूप में नियुक्त की जाएंगी, जो नियमित पुलिस बल का हिस्सा है। एक अधिकारी के मुताबिक, “अक्तूबर 2016 में समाचार पत्रों में विज्ञापन देने के बाद कुल 50,562 उम्मीदवारों ने कांस्टेबल पद के लिए आवेदन किया और अंत में 30,821 महिलाएं शारीरिक जांच के लिए उपस्थित हुईं।”उन्होंने बताया कि विभिन्न परीक्षाओं, साक्षात्कार, मैडीकल परीक्षण से गुजरने के बाद कुल 1,507 महिलाएं चुनी गईं। अधिकारी ने महिलाओं की भर्ती को सकारात्मक संकेत बताया है।

वहीं दूसरी ओर रक्षा उत्पादन में अग्रणी निजी कंपनियों को शामिल करने के लिए सरकार के रणनीतिक साझेदारी मॉडल (एसपी मॉडल) की सैन्य प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सराहना करते हुए कहा कि यह भारत के सैन्य बलों के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देना की दिशा में एक ‘‘अहम और बड़ा कदम’’ है। जनरल रावत ने कहा कि उम्मीद है कि नए मॉडल से सेना के आधुनिकीकरण की योजना की रफ्तार तेज होगी क्योंकि इससे नई तकनीक आएंगी और सेना की मुख्य परियोजनाओं के कियान्वयन में मदद मिलेगी।

क्षेत्र के सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर सेना अपनी हथियार प्रणाली के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है। जनरल रावत ने कहा कि एसपी मॉडल सेना के पुराने होते टैंकों और महत्वपूर्ण हथियारों के बेड़े को बदलने में कारगर साबित होगा। सेना प्रमुख ने पीटीआई से हाल की बातचीत में कहा, ‘‘रणनीतिक साझेदारी मॉडल एक बड़ा कदम है। यह सैन्य बलों के आधुनिकीकरण में मदद देगा। हमें टैंकों को हटाने पर धीरे-धीरे विचार करना होगा।

आगामी सात से आठ वर्षों में हमारी कुछ पुरानी प्रणालियों को बदलना होगा। इस प्रक्रिया को अभी शुरू करना अच्छा होगा क्योंकि उत्पादन के लिए आपको वक्त चाहिए होता है। नए मॉडल के तहत सरकार भारत की निजी क्षेत्र की कंपनियां को रक्षा क्षेत्र की प्रमुख विदेशी कंपनियों के साथ संयुक्त उपक्रम में भारत में लड़ाकू विमान, हैलिकॉप्टर, पनडुब्बियां और प्रमुख लड़ाकू टैंकों के निर्माण की इजाजत देगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News