पाकिस्तान में चुनाव के बाद भी हिंसाः इमरान की पार्टी के नेता की हत्या, विस्फोट में 2 की मौत व 3 घायल
punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 04:36 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में चुनाव के बाद भी हिंसा जारी है। पाकिस्तान के रावलपिंडी में इमरान खान की पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है व उत्तरपश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTIई) के पूर्व संसदीय मामलों के सदस्य चौधरी मुहम्मद अदनान को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी।रिपोर्ट के मुताबिक PTI नेता ने रावलपिंडी के एनए-57 और पीपी-19 निर्वाचन क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था।
रावलपिंडी पुलिस ने बताया कि घटना शहर के पुलिस अधिकारी कार्यालय के सामने सिविल लाइंस इलाके में हुई।बयान के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मौके से सबूत भी इकट्ठा किए गए हैं और संदिग्धों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि रावलपिंडी सीपीओ सैयद खालिद हमदानी ने वारदात में शामिल आरोपियों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी का निर्दश दिया है।पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक यह घटना आपसी दुश्मनी के चलते अंजाम दी गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इससे पहले उत्तरपश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को प्रांत के निचले दीर इलाके के एक बाजार क्षेत्र में एक विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। सरकारी रेस्क्यू 1122 ने एक बयान में के अनुसार, घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत गंभीर है।