लॉस एंजिल्स के प्रशिक्षण केंद्र में विस्फोट, 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 09:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लॉस एंजिल्स के एक कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण केंद्र में हुई एक गंभीर घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना को लेकर अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने इसे "भयावह" बताया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मृतक लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के कर्मचारी थे, जो हादसे के वक्त विस्फोटक सामग्री संभाल रहे थे। यह प्रशिक्षण केंद्र विशेष प्रवर्तन ब्यूरो का हिस्सा है, जहां बम निरोधक दस्ता भी तैनात रहता है।

घटना के बाद अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने सोशल मीडिया पर बताया कि संघीय एजेंट मौके पर पहुंच चुके हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, "हम घटनास्थल पर मौजूद हैं और पूरी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News