पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बिगड़ी तबीयत, कराची के अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:28 PM (IST)

Karachi: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में मंगलवार को प्रकाशित खबर में बताया गया है कि 69 वर्षीय जरदारी को बुखार और संक्रमण की शिकायत के बाद कराची से करीब 300 किलोमीटर दूर नवाबशाह से शहर के एक अस्पताल लाया गया। खबर के मुताबिक, जरदारी की कई चिकित्सीय जांच की गई और डॉक्टर उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

 

स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, जरदारी सोमवार को ईद की नमाज अदा करने के लिए नवाबशाह गए थे और इससे पहले रविवार को उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की थी। पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान' (एपीपी) ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टेलीफोन पर राष्ट्रपति जरदारी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News