पाकिस्तान में फिर कोरोना की दस्तक, लंदन से लौटने के बाद PM शहबाज हुए संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 02:33 PM (IST)

इस्लामाबाद: ब्रिटेन यात्रा से लौटने के एक दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शहबाज (71) मंगलवार को लंदन से पाकिस्तान लौटे थे। वह मिस्र में सीओपी 27 जलवायु सम्मेलन में भाग लेने के बाद अपने भाई नवाज शरीफ से मिलने लंदन गये थे।

 

एक ट्वीट में औरंगजेब ने कहा कि पिछले दो दिनों से प्रधानमंत्री की तबियत खराब लग रही थी और तब डॉक्टरों की सलाह पर मंगलवार को उन्होंने कोविड-19 जांच करायी जिसमें वह पॉजिटिव पाये गये। उन्होंने देशवासियों एवं पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं से शहबाज शरीफ के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगने की अपील की। यह तीसरी बार है कि शहबाज शरीफ इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। इस साल जनवरी तथा जून, 2020 में वह कोरोना वायरस की चपेट में आये थे। भा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News