सर्वेक्षण में खुलासा-पाकिस्‍तान बन गया ''गधों का देश''

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 07:29 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्‍तान ने अपने आर्थिक सर्वेक्षण में गधों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक र‍िपोर्ट में 2016 के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्‍तान में 51 लाख गधे थे, जो 2017 में बढ़कर 52 लाख हो गए  हैं । पाकिस्‍तान में गधों की संख्‍या बढ़ने की रफ्तार तेजी से जारी है। नए आर्थिक सर्वेक्षण 17-18 के अनुसार वर्तमान में पाकिस्‍तान में 53 लाख गधे हैं।

PunjabKesari
पाकिस्तान में करीब 80 लाख परिवार पशुपालन के काम में लगे हुए हैं जिनकी आय का 35 फीसदी हिस्सा इसी काम से आता है। पाकिस्तान में गधों की बढ़ती संख्या के कारण लोगों ने पाकिस्तान को गधों का देश कहना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान सरकार के अनुसार गधे न केवल नकद कमाई का ज़रिया हैं बल्कि ये ग्रामीण इलाकों में ग़रीबी हटाने और विदेशी मुद्रा कमाने का भी अहम ज़रिया है।
PunjabKesari
 रिपोर्ट में दिए आंकड़ों के अनुसार बीते एक साल में देश में जानवरों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार बीते साल देश में जहां बकरियों की संख्या में करीब 2 लाख बढ़ी है वहीं भेड़ों की संख्या क़रीब 40,000 बढ़ी है और गधों की संख्या में एक लाख का इजाफ़ा हुआ है।

वित्त मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार मिफ्ताह इस्माइल और योजना और विकास मंत्री अहसान इक़बाल में इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में 2017-18 के लिए पाकिस्तान का आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया। अहसान इक़बाल ने कहा कि देश की विकास दर अब 5.8 फीसदी हो गई है जो बीते 13 सालों में सबसे अधिक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News