पाकिस्तान नेवी का हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत तीन लोगों की मौत
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 06:10 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तानी नेवी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर मे तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। पाक सेना की से जारी बयान में कहा गया है, “तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी शहर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई।“
नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह शहर ग्वादर में एक प्रशिक्षण उड़ान पर था, यह वह क्षेत्र है जहां इस्लामाबाद दशकों से अलगाववादी विद्रोह से जूझ रहा है। एक सैन्य सूत्र द्वारा एएफपी के साथ साझा की गई प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, सी किंग विमान स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:00 बजे टेकऑफ़ के दौरान क्रैश हो गया, जिसके इंजन में आग लग गई और इसका पिछला हिस्सा टूट गया। नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, "संभवतः तकनीकी खराबी के कारण हुई दुर्घटना हुई।" हादसे में दो अधिकारियों और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है। इस इलाके में बड़े पैमाने पर चीनी निवेश के कारण सेना को तैनात किया गया है। इस इलाके में अलगाववादियों द्वारा चीनी लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पिछले साल भी एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह सैनिकों की मौत हो गई थी। इससे पहले अगस्त महीने में बलूचिस्तान में बाढ़ राहत कार्यों के दौरान उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से सेना के एक शीर्ष कमांडर सहित छह और सैनिक मारे गए थे।