US की पाक को नसीहत, हाफिज सईद के जमात को बैन करने के लिए बनाए कानून

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 11:59 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका ने पाकिस्तान को सईद के जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) को औपचारिक रूप से प्रतिबंधित करने के लिए जल्द कानून बनाने की नसीहत दी है। अमेरिका ने दोनों संगठनों पर से हाल ही में प्रतिबंध हटने की आलोचना करते हुए कहा कि यह आतंकवाद से मुकाबला करने की फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफ.ए.टी.एफ.) से की गयी इस्लामाबाद की प्रतिबद्धता के खिलाफ है।
PunjabKesari
अमेरिका ने कहा कि जमात और एफआईएफ से प्रतिबंध हटने से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प के तहत आतंकवाद से लड़ने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की उसकी क्षमता प्रभावित होगी।
PunjabKesari
विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, "जमात और एफआईएफ पर प्रतिबंध को समाप्त करना एफ.ए.टी.एफ. के साथ आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने को लेकर पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के विपरीत है।" वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा लागू एक अध्यादेश के हाल ही में निष्प्रभावी होने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। अध्यादेश निष्प्रभावी होने के बाद दोनों संगठनों पर से प्रतिबंध हट गया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News