पाकिस्तान: लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह के पास विस्फोट, 100 की मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 09:01 AM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान में सिंध प्रांत के सहवान शहर की लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में आज एक आत्मघाती बम हमले में 100 लोगों की मौत हो गई, विस्फोट में 250 से अधिक लोग घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया के अनुसार इस आत्मघाती हमले में 100 लोग मारे गए हैं और 250 से अधिक घायल हो गए हैं। सिंध पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर भीड़भाड़ वाली इस दरगाह में घुस गया और उसने खुद को विस्फोट करके उड़ा दिया। स्थानीय डॉन टीवी ने चिकित्सा अधीक्षक मोइनुद्दीन के हवाले से बताया कि एक स्थानीय अस्पताल में शव और गंभीर रूप से घायल लोगों को लाया गया है।

दरगाह में हुए विस्फोट की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस घटना की कड़ी ङ्क्षनदा करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से जारी विस्फोट की घटनाएं काफी दुखदाई है और मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ है।

शरीफ ने कहा कि इस तरह की जघन्य घटनाएं न तो हमें बांट सकती है और न ही भयभीत कर सकती है। पाकिस्तान की एकता और सार्वभौमिक मानवतावाद के देश के संघर्ष में हमें एकजुट रहना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News