पाकिस्तान में पत्रकार ने खुद के अपहरण का रचा नाटक, गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 05:01 PM (IST)
Islamabad: पाकिस्तान के एक पत्रकार को सिंध प्रांत में संपत्ति कब्जाने के लिए अपने अपहरण का नाटक रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सिंध सूबे के खैरपुर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि वरिष्ठ पत्रकार फैयाज सोलंगी को उसके एक अन्य रिश्तेदार व कुख्यात डाकू मजहर सोलंगी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सोलंगी ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। खैरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तौहीद मेमन ने कहा, ‘‘पिछले हफ्ते जब खैरपुर से एक पत्रकार के अपहरण की खबर आई और विरोध प्रदर्शन और धरने हुए, तो पुलिस की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई। गहन जांच की गई और असलियत सामने आई।'' मेमन ने कहा कि अपहरण का नाटक पुलिस से फैयाज के चचेरे भाइयों को गिरफ्तार करवाने के लिए किया गया था, जिनके साथ उसका संपत्ति विवाद था।
उन्होंने बताया कि फैयाज ने मजहर से संपर्क किया और दोनों ने मिलकर अपहरण की झूठी कहानी रची। मेमन ने बताया, ‘‘ फैयाज ने डकैतों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के वीडियो भी मीडिया को भेजे और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, ताकि पुलिस पर अपने चचेरे भाइयों को गिरफ्तार करने के लिए दबाव बढ़ाया जा सके जिसे उनके रिश्तेदार ने प्राथमिकी में नामजद किया था।''