पाकिस्तानः पूर्व PM इमरान खान की बहन अलीमा पर जेल के बाहर हमला, बोलीं – कोई बात नहीं
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:53 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के संस्थापक इमरान खान की बहन अलीमा खानुम (Aleema Khanum) को अदियाला जेल के बाहर मीडिया से संवाद के दौरान एक अंडा फेंका गया। यह घटना तब हुई जब इमरान खान का Toshakhana मामले में सुनवाई हो रही थी।
Is it a rift among #PTI leaders or something else?
— Anees Hanif (@anees_avis) September 5, 2025
An egg is hurled upon #AleemaKhan during her media talk in #Rawalpindi pic.twitter.com/v7G2D1AkHr
घटना के मुख्य तथ्य:
दो महिलाओं द्वारा अचानक अंडा फेंका गया, जो अलीमा के चेहरे और कपड़ों पर गिरा। वह स्पष्ट रूप से हैरान दिखीं, फिर भी शांत बनी रहीं। एक महिला वहां तंज कसते हुए पूछती नजर आईं: “ये किसने किया?” अलीमा ने तुरंत “कोई बात नहीं, जाने दो” कहकर माहौल को शांत करने की कोशिश की।
पुलिस और PTI का बयान:
Rawalpindi पुलिस ने पुष्टि की कि दोनों आरोपित महिलाएं PTI समर्थक थीं, जो All Government Employees Grand Alliance और All Pakistan Clerks Association के साथ रावलपिंडी आई थीं, अपनी मांगों का विरोध करने के लिए। पुलिस का कहना था कि अलीमा ने उनसे प्रश्नों का जवाब नहीं दिया, जिससे गुस्साए उन्होंने यह कदम उठाया। आरोपितों को तुरन्त अदियाला चौकी ले जाया गया।
विवादित कार और आरोप:
PTI कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आरोपित महिलाएं सोची-समझी राजनीति का हिस्सा थीं और पुलिस ने उन्हें भागने में मदद की। एक व्हाइट Honda BR‑V कार तब नामचीन हुई, जिसका नंबर BJS‑608 बताया गया। बाद में सरकारी रिकॉर्ड में सामने आया कि वह नंबर एक Suzuki Alto कार का था।
माहौल खराब और प्रतिक्रियाएं:
घटना के बाद PTI समर्थक भड़क गए, उन्होंने आरोपितों की कार पर पत्थर फेंके, शिशा तोड़ा और उन्हें घेर लिया। PTI ने घटनाक्रम को एक “पूर्व नियोजित हमला” बताया और कहा कि यह परिवार को डराने की चाल है।