इमरान ने ट्रंप को फोन कर फिर अलापा कश्मीर राग

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 02:08 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अफगान शांति प्रक्रिया और कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इमरान खान ने गुरुवार को फोन पर ट्रंप के साथ द्वीपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। खान अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा दो पश्चिमी बंधकों की रिहाई को सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि पाकिस्तान दोनों बंधकों की सुरक्षित रिहाई से खुश है। 

PunjabKesari

ट्रम्प ने किया इमरान खान का धन्यावाद
बयान के अनुसार ट्रम्प ने इस सकारात्मक परिणाम को सहज बनाने में पाकिस्तान के प्रयासों के लिए खान को धन्यवाद भी दिया। खान ने अफगानिस्तान में स्थिरता के लिये अफगान शांति और सुलह प्रक्रिया की प्रगति के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहरायी। दोनों नेताओं ने इस पर साथ मिलकर काम करने की सहमति व्यक्त की है। गौरतलब है कि इससे पहले श्री ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News