पाकिस्तान में आटे की कीमत 64 रुपए Kg के पार,  चीनी-घी के दाम भी छू रहे आसमान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 03:35 PM (IST)

इस्लामाबादः कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था  लगातार गर्त में जा रही है। खाने- पीने की चीजें इतनी महंगी हो गई हैं कि आम जनता का पेट भरना मुश्किल हो गया है। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर से खाद्य पदार्थ की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 25 से 62 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है  जिससे महंगाई ‘सातवें आसमान’ पर पहुंच गई है। 

 

वहीं, सरकार के इस निर्णय से आम जनता के बीच काफी गुस्सा है। पाकिस्तान में  खाद्य सामग्रियों के दाम में वृद्धि होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सरकार ने सब्सिडी के दुरुपयोग को कम करने के लिए तत्काल प्रभाव से यूटिलिटी स्टोर्स कारपोरेशन (यूएससी) के माध्यम से बिक्री किए जाने वाले आटे, चीनी और घी की कीमतों में 25 से 62 प्रतिशत की वृद्धि की है।

 

डान की रिपोर्ट के अनुसार, बेनजीर आय समर्थन कार्यक्रम (बीआइएसपी) के लाभार्थियों को मूल्य वृद्धि से छूट दी जाएगी, लेकिन यूएससी से सब्सिडी वाली खरीद की सीमा कम कर दी गई है। नई दरों के तहत पाकिस्तान में चीनी की कीमत 70 रुपये से बढ़कर 89 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है, जो 27 प्रतिशत की वृद्धि है। घी की कीमत 75 रुपए से बढ़कर 375 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। गेहूं के आटे की कीमत 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 40 रुपये से बढ़कर 64.8 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

 

USC ने कहा है कि विशेष लक्षित सब्सिडी BISP के स्कोरकार्ड और पीएमटी-32 (गरीबी रेखा से नीचे के लोग) नीचे पंजीकृत गरीब आबादी के लिए उपलब्ध होगी। उन्हें आटा 400 रुपये प्रति 10 किलोग्राम, घी 300 रुपये प्रति किलोग्राम और चीनी 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगी। उन्हें दाल-चावल पर 15 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट मिलेगी। सब्सिडी के दुरुपयोग से बचने के लिए उनकी मासिक खरीद सीमा को सीमित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News