पाकिस्तान: सेना और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, चार सैनिक व तीन आतंकियों की मौत
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 07:24 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी-अफगान सीमा पर हुए मुठभेड़ में कम से कम चार पाकिस्तानी सैनिक और तीन आतंकवादी मारे गए। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में कहा कि आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के थे। इस घटना में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सेना ने कहा,‘‘पाकिस्तान के सुरक्षा बल, देश में शांति और समृद्धि के लिए दुश्मनों के प्रयासों को विफल करना जारी रखेंगे।''