सिंध के चीफ जस्टिस के किडनैप बेटे का सुराग देने वाले को मिलेगा इतना ईनाम

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2016 - 01:09 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान की सिंध सरकार ने प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति के अपहृत पुत्र को सुरक्षित बरामद करने में मददगार साबित होने वाली जानकारी देने वाले को एक करोड़ रूपए का नगद ईनाम देने का एेलान किया है । दक्षिणी सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद कैम अली शाह ने कल पुलिस, पैरामिलिट्री रेंजरों और सरकार के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद इनाम का एेलान किया । शाह ने कहा ‘‘मैं उस व्यक्ति को एक करोड़ रूपए का नगद ईनाम देने का एेलान करता हूं जो यह जानकारी देगा कि आेवैस सज्जाद शाह सिंध के मुख्य न्यायमूर्ति के पुत्र को कहां रखा गया है, या उसकी बरामदगी अथवा दोषियों की गिरफ्तारी में मददगार साबित होने वाला सुराग देगा ।’’

मुख्य न्यायमूर्ति के पुत्र के अपहरणकर्ताओं के बारे में सुराग देने वाले को ईनाम देने के इस एेलान से कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के प्रख्यात सूफी कव्वाल अमजद साबरी को तालिबान के उग्रवादियों ने मार डाला । उग्रवादियों ने यहां लक्षित आतंकी हमले के तहत साबरी के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या की । शाह ने कहा कि लगता है कि कराची में एेसे समय पर अशांति और असुरक्षा उत्पन्न करने की सुनियोजित साजिश की जा रही है । एक बयान में उन्होंने कहा ‘‘मैं इस साजिश को सफल नहीं होने दूंगा और षड्यंत्रकारियों तथा आतंकवादियों को सख्ती से कुचल दिया जाएगा।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News