पाकिस्तान में महसूस किया गया भूकंप का झटका

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2016 - 02:18 PM (IST)

इस्लामाबाद:उत्तर-पूर्वी पाकिस्तान के कई जिलों में आज मध्यम स्तर का भूकंप आया । हालांकि जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है । अमरीकी भौगोलिक सर्वेक्षण(यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान के अशकाशम इलाके से 13 किलोमीटर पश्चिम मेंं था और यह जमीन से 90.7 किलोमीटर नीचे आया था । पाकिस्तान के मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी जिसकी गहराई 80 किलोमीटर थी ।

भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा के निकट था। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि कहीं से भी किसी के हताहत होने के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं मिली है। अफगान सीमा के निकट कबिलायी इलाकों और चितरल, स्वात, अपर डीर, लोअर डीर, बुनेर और मलाकंद में भूकंप का झटका महसूस किया गया । जानकारी के मुताबिक लोग डर कर अपने घरों और मकानों से बाहर निकल आए। आठ जनवरी को क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर पांच की तीव्रता का भूकंप आया था। पिछले साल 7.5 तीव्रता का भूकंप आने के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 300 से अधिक लोग मारे गए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News