क्रिसमस पर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में बरसाई मौत, हवाई हमलों में बच्चों और महिलाओं सहित 46 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 05:59 PM (IST)

International Desk: पूर्वी अफगानिस्तान में क्रिसमस  की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के हवाई हमलों में 46 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता हमदुल्लाह फितरत ने बुधवार को यह जानकारी दी। फितरत ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से सटे पकतीका प्रांत में किए गए हवाई हमलों में छह लोग घायल भी हुए हैं। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने एक दिन पहले नाम न उजागर करने की शर्त पर  बताया था कि मंगलवार का अभियान पकतीका में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक संदिग्ध प्रशिक्षण शिविर को नष्ट करने और आतंकवादियों का सफाया करने के लिए चलाया गया था। 

 

TTP के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने एक बयान में दावा किया कि हमलों में 27 महिलाओं और बच्चों सहित 50 लोगों की जान चली गई पकतीका के लोगों ने ‘एपी' के एक संवाददाता को फोन पर बताया कि कम से कम 13 की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है और उनमें से कई की हालत गंभीर है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पाकिस्तान ने हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर रातभर चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों ने पूर्वी अफगानिस्तान के पकतीका प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में 13 आतंकवादियों को मार गिराया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News