पाकिस्तान एयरलाइंस का कारनामा, बीच रास्ते में उतार यात्रियों को, कहा- बस में जाओ

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 11:43 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान में शनिवार को विमान में सवार यात्रियों को अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान अपनी मंजिल से पहले ही उतारा गया और यात्रियों को आगे की यात्रा बस में करने को कहा गया। 

 

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पी.आई.ए.) का विमान यू.ए.ई. के आबूधाबी से पाकिस्तान के रहीम यार ख़ान की उड़ान पर था परन्तु वह लाहौर हवाई अड्डे में उतर गया। एक न्यूज चैनल के मुताबिक एयरलाइंस कर्मचारियों ने यात्रियों से आगे की यात्रा बस में करने की पेशकश की, लेकिन यात्रियों ने इस को ठुकरा दिया और विमान से उतरने से मना कर दिया। इस के बाद कर्मचारियों ने विमान का एयर कंडीशन बंद कर दिया जिस के साथ बच्चों सहित यात्रियों को घुटन होने लगी। गाैरतलब है कि लाहौर से रहीम यार ख़ान की दूरी 624.5 किलोमीटर है। यात्रियों ने कहा कि हम एयरलाइंस से मुलतान हवाई अड्डे तक पहुंचाने को कहा जो रहीम यार ख़ान से 292 किलोमीटर दूर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News