पाकिस्तानी वायु सेना चीन में बने जेएफ-17 लड़ाकू विमान अपने बेड़े में करेगी शामिल
punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 11:40 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी वायु सेना अपनी ताकत को बढ़ाने के मद्देनजर अगले महीने के अंत तक अपने बेड़े में जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमानों के नवीनतम संस्करण को शामिल करेगी, जिसे संयुक्त रूप से चीन के साथ विकसित किया गया है। यह जानकारी एक शीर्ष रक्षा अधिकारी ने दी।
पाकिस्तानी वायु सेना के एक प्रवक्ता मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया कि अगली पीढ़ी के 'जेएफ-17 थंडर ब्लाक-3' विमान 23 मार्च को आयोजित होने वाली सैन्य परेड के अवसर पर ''फ्लाई-पास्ट'' में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि ये विमान इस श्रृंगला के नवीनतम संस्करण के हैं और इनके उड़ान परीक्षण पूरे कर लिए गए हैं।