पाकिस्तान वायु सेना का विमान प्रशिक्षण दौरान क्रैश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 11:59 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान वायु सेना (PAF) का विमान एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान पिन्डीगब, अटॉक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बयान में कहा गया, "हादसे के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।"

PunjabKesari

बता दें कि पाकिस्तान सेना और सैनिक हथियारों के विस्तार की बात तो बहुत करता है लेकिन अभी उसके आधारभूत संसाधन अच्छी हालत में नहीं हैं । इससे पहले मार्च में भी एक सैनिक विमान क्रैश हो गया था ।  यह विमान यहां होने वाली एक परेड के कार्यकम के लिए होने वाले रिहर्सल का हिस्सा था। इसी दौरान तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह जमीन पर आ गिरा और पायलट विंग कमांडर नोमान अकरम  की मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News