India-Pakistan Tensions: सीजफायर तोड़ LoC पर 40 मिनट तक पाकिस्तान ने फिर की अंधाधुंध गोलीबारी, भारतीय सेना ने किया पलटवार

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 10:12 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। सऊदी अरब के साथ हुए रक्षा समझौते के ठीक एक दिन बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने 40 मिनट तक लगातार भीषण गोलीबारी की जिसके बाद भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की एक निगरानी चौकी को भारी नुकसान पहुंचा है।

क्या है पूरा मामला?

पाकिस्तान ने यह हमला जम्मू-कश्मीर के उस क्षेत्र में किया जहां दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने होती हैं। पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। भारतीय सेना ने तुरंत और प्रभावी ढंग से जवाब देते हुए पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की एक प्रमुख निगरानी चौकी को काफी नुकसान पहुंचा है जिससे वहां की गतिविधियों पर रोक लगी है।

यह भी पढ़ें: World's 7th Billionaire Athlete: संन्यास के बाद भी ये स्टार खिलाड़ी बना दुनिया का 7वां अरबपति एथलीट

रक्षा समझौते के बाद क्यों किया हमला?

पाकिस्तान का यह कदम ऐसे समय में आया है जब वह एक दिन पहले ही सऊदी अरब के साथ एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका है। इस समझौते के तहत सऊदी अरब ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता और सहयोग देने का वादा किया है। विश्लेषकों का मानना है कि इस समझौते के बाद पाकिस्तान ने भारत को उकसाने और अपनी नई सैन्य ताकत का प्रदर्शन करने की कोशिश की है। यह घटना दर्शाती है कि सीमा पर तनाव अभी भी बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: Solar Eclipse 2025: आज लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम, गर्भवती महिलाएं रहें सावधान

भारत का कड़ा रुख

भारत ने हमेशा की तरह अपनी सीमा पर किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का कड़ा जवाब देने की नीति अपनाई है। भारतीय सेना के जवानों ने इस हमले का बहादुरी से सामना किया और पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है जिससे उसके नापाक इरादे नाकाम हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News