पाकिस्तान में आजादी दिवस समारोह दौरान हवाई फायरिंग में 2 की मौत, 85 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 04:43 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को कराची में जश्न के तौर पर हवाई फायरिंग की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और 85 अन्य घायल हो गए।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शहर पुलिस के हवाले से मीडिया को बताया कि मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

 

पुलिस ने कहा कि महिला मोटरसाइकिल पर जा रही थी जब उसे गोली लगी, जबकि पुरुष अपने घर की छत पर सो रहा था जब एक गोली उसे आकर लग गई।  घायल लोगों का इलाज शहर के तीन बड़े अस्पतालों में चल रहा है और जिन लोगों के सिर में गोली लगी है उनमें से कुछ की हालत गंभीर है।  कराची पुलिस ने हवा में गोलियां चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और जनता को आदेश का पालन न करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

 

 पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि हथियारों के प्रदर्शन और हवाई फायरिंग को रोकने के लिए एक विशेष दस्ते का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्त व्यवहार किया जाएगा। कराची पुलिस ने मीडिया को बताया कि गोलीबारी की घटनाओं की जांच चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News