पाकिस्तान में अफगानों के खिलाफ कड़ा एक्शन: पंजाब से 6000 से ज़्यादा शरणार्थी जबरन निकाले
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 05:03 PM (IST)
Islamabad: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने गैर-कानूनी अफगान निवासियों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, और सिर्फ इस महीने में ही 6,000 से ज़्यादा लोगों को अफगानिस्तान वापस भेज दिया। एक मंत्री ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पंजाब सरकार ने उन पाकिस्तानियों को ‘‘नकद इनाम'' भी दिया है, जिन्होंने 13 करोड़ की आबादी वाले इस प्रांत में गैर-कानूनी तरीके से रह रहे अफगानों के बारे में जानकारी दी। पंजाब की सूचना मंत्री अज़मा बुखारी ने एक बयान में कहा, ‘‘पंजाब में गैर-कानूनी तरीके से रह रहे अफ़गानों के खिलाफ़ अभियान ज़ोरों पर है।
पूरे सूबे में यह कार्रवाई संगठित, कानूनी और असरदार तरीके से की जा रही है।'' उन्होंने कहा, ‘‘गैर-कानूनी तरीके से रह रहे अफ़गानों की पहचान करने वालों को नकद इनाम दिया गया, और सूचना देने वाली की पहचान पूरी तरह से गुप्त रहेगी।'' मंत्री ने कहा कि नवंबर में पंजाब से 6,220 गैर-कानूनी अफगान नागरिकों को अफगानिस्तान भेजा गया है और यह अभियान रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार इस मामले में कतई सहन नहीं करने की नीति का सख्ती से पालन कर रही है।'' पिछले महीने, पंजाब सरकार ने प्रांत में गैर-कानूनी तरीके से रह रहे करीब 22,000 अफगान नागरिकों को निर्वासित कर दिया था।
