पाक प्रधानमंत्री पहले विदेश दौरे पर सऊदी रवाना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 09:30 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी एक दिन के दौरे पर बुधवार को सऊदी गए जो पद संभालने के बाद से उनकी पहली विदेश यात्रा है। वह इस दौरान सऊदी अरब के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। अब्बासी के साथ विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ और वित्त मंत्री इशहाक डार वहां गए हैं। विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के सभी क्षेत्रों की समीक्षा की जाएगी।’’ 

इसमें कहा गया, ‘‘इसके अलावा दोनों नेता उभरती क्षेत्रीय तथा वैश्विक भू-रणनीतिक स्थिति और पारस्परिक हित के दूसरे विषयों पर भी चर्चा करेंगे।’’ पनामा पेपर मामले को लेकर अयोग्य ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था जिसके बाद 58 साल के अब्बासी ने गत एक अगस्त को देश के 18वें प्रधानमंत्री के रूप में पद की शपथ ली थी। विदेश कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से दोनों देशों के संबंधों को लेकर गर्मजोशी तथा भाईचारे का पता चलता है और यह पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा अकसर किए जाने वाले दौरे की परंपरा के अनुरूप है। हाल में नेतृत्व स्तर पर दोनों देशों के बीच काफी आदान प्रदान हुए हैं। अब्बासी इबादत करने के लिए मुसलमानों के पाक स्थलों पर भी जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News