अमेरिका में पाक पीएम हुए शर्मिंदा, बताया लादेन का दोस्त

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2015 - 12:44 PM (IST)

वाशिंगटन: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज यहां जब अमेरिकी थिंक टैंक को संबोधित कर रहे थे तभी एक प्रदर्शनकारी ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत को आजाद करने मांग की, जहां कार्यकर्ताओं का कहना है कि सेना अपहरण, प्रताडऩा और हत्याओं में शामिल है। शरीफ ने यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया, एक प्रदर्शनकारी ने ‘फ्री बलूचिस्तान’ की नारेबाजी की। 
 
उसने शरीफ को ‘आेसामा बिन लादेन’ का दोस्त भी बताया। फ्री बलूचिस्तान कैम्पेन यूएसए के अहमद मुस्ती खान ने एक पोस्टर भी ले रखा था जिसमें लिखा था ‘फ्री बलूचिस्तान’। हालांकि, घटना के बाद उसे सुरक्षा बल सभागार से बाहर ले गए। पर इस घटना के चलते शरीफ को कुछ देर के लिए अपना संबोधन रोकना पड़ गया। शरीफ अमेरिकी की अपनी दूसरी द्विपक्षीय यात्रा पर हैं।

कल उन्होंने राष्ट्रपति बराक आेबामा से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की थी। संगठन ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान के युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध बलूचिस्तान में लगातार जारी हैं।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News