पाक विमान दुर्घटना की वजह आई सामने, जांच शुरू

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2016 - 03:27 PM (IST)

पेशावर : पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (पी.आई.ए) ने एक विमान के कल दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह इसके इंजन में आई खराबी बताया। विमान दुर्घटना में 48 लोग मारे गए थे। पी.आई.ए. ने दुर्घटना के कारण की जांच शुरू कर दी हैं।  पी.आई.ए. के विमान पी.के.-661 पर लोकप्रिय पॉप गायक से इस्लामिक उपदेशक बने जुनैद जमशेद, उनकी पत्नी और चित्राल केे उपायुक्त आेसामा वराइच समेत कुल 48 लोग सवार थे।

विमान खैबर पख्तून  प्रांत में चित्राल से इस्लामाबाद जाते समय हवेलियां स्थित पाकिस्तान आयुद्ध फैक्टरी के पास सद्धा बटोलनी गांंव में कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 
एयरलाइन के अनुसार  विमान  का इस्लामाबाद के बेनजीर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News