पाकिस्तानी पत्रकार का शहबाज सरकार को कड़ा संदेश- ''पाकिस्तान भारत के खतरे को हल्के में न ले''
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 06:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान को गहरा सदमा पहुंचाया है। इस सैन्य कार्रवाई और सिंधु जल समझौते को रद्द करने के फैसले से पाकिस्तान पर चौतरफा दबाव बढ़ गया है। अब पाकिस्तानी मीडिया में भी इस नुकसान और भारत की सैन्य क्षमता को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
भारत के हमले से उबरने में लगेगा लंबा समय: पाकिस्तानी मीडिया
पाकिस्तानी अखबार में छपे एक लेख के अनुसार भारत की हालिया कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान को अपनी रक्षा तैयारियों को मजबूत करने की आवश्यकता है और इस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने 2022 में चीन से खरीदे गए J-10 फाइटर जेट के फैसले को भी अब सही ठहराया है।
रक्षा तैयारियों पर जोर, बजट में हथियार भरने की जरूरत
लेख में यह भी लिखा कि पाकिस्तान के पास अपनी सुरक्षा को बेहतर बनाने और भविष्य के लिए तैयारी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने सरकार से वित्त वर्ष 2026 के बजट में रक्षा तैयारियों को बढ़ाने और युद्ध के दौरान खाली हुए हथियारों के भंडार को फिर से भरने पर ध्यान देने का आग्रह किया है।
हार को जीत बताने की कोशिश में पाकिस्तानी मंत्री
एक तरफ जहां पाकिस्तानी मीडिया नुकसान की बात कर रहा है, वहीं पाकिस्तानी मंत्री हार को भी अपनी जीत की तरह पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में एक फेक न्यूज फैलाते हुए दावा किया कि ब्रिटेन के अखबार 'टेलीग्राफ' ने पाकिस्तानी एयरफोर्स को 'आसमान का बेताज बादशाह' बताया है। हालांकि, उनके ही देश के अखबार 'डॉन' ने इस खबर का फैक्ट चेक कर इसे एआई-जनरेटेड फेक तस्वीर करार दिया।
पहलगाम हमले के बाद भारत का करारा जवाब
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ गया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए और उनके ठिकाने तबाह हो गए थे। भारत की इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था। भारत के एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान के हमलों को भी भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था।