कोर्ट के शहबाज शरीफ को विदेश भेजने के फैसले को चुनौती देगी पाक सरकार

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 01:17 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को विदेश भागने की अनुमति देने के लाहौर उच्च न्यायालय (LHC) के फैसले के खिलाफ अपील करने की घोषणा की है। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले को लेकर सरकार के पास विकल्प खुले हैं।

 

चौधरी ने कहा, "जिस तरह से शहबाज शरीफ को पाकिस्तान छोड़ने की अनुमति दी गई, वह हमारी जीर्ण-शीर्ण प्रणाली को दर्शाती है।"  मंत्री ने  आगे कहा कि  शहबाज से पूछा जाना चाहिए कि जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लिए वह गारंटर थे तो उनकी गारंटी को कैसे स्वीकार किया जा सकता है। इस बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार  शहजाद अकबर ने आरोप लगाया कि PML-N ईलाज के नाम पर अपने नेताओं को विदेश भेजने के लिए जनता को गुमराह कर रही है। 

 

बता दें कि शहबाज शरीफ को लाहौर हाईकोर्ट ने ईलाज के लिए शुक्रवार को विदेश जाने की अनुमति दे दी थी। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे शहबाज लंदन में अपने बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पास जाना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News