11 लाख गेहूं की बोरियां नहीं मिलने पर पाक की आटा मिलें अनिश्चितकाल के लिए बंद

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 12:46 PM (IST)

इस्लामाबाद (ए.एन.आई.): पाकिस्तान की आटा मिल्स एसोसिएशन ने सभी मिलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की है। फ्लोर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी आमिर ने कहा कि आटा मिलें गुरुवार शाम 7 बजे से हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं क्योंकि खाद्य विभाग ने उनके साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि जब कराची में गेहूं की आवक पर प्रतिबंध के कारण मिलें हड़ताल पर चली गई थीं, उस समय प्रांतीय खाद्य मंत्री ने गेहूं देने का वादा किया था।

यह कराची की मिलों के लिए 2 महीने के लिए काफी था। इस आश्वासन पर आटा मिलों ने हड़ताल खत्म कर दी थी। आमिर ने कहा कि मिलों को 30 अप्रैल तक 9 लाख बोरी और बाकी 11 लाख बोरी गेहूं 10 मई तक मिलनी थी लेकिन खाद्य विभाग ने उनसे धोखा किया और आज तक उन्हें केवल 4 लाख बोरी गेहूं ही मिली है। इस स्थिति के कारण कराची में 70 प्रतिशत आटा मिलों ने काम करना बंद कर दिया है और अधिकतर आटा मिलें बंद होने जा रही हैं। शहर में आटे का घोर संकट है।

मुफ्त गेहूं वितरण केंद्र पर भीड़ में बुजुर्ग महिला मरी
पाकिस्तान में मुजफ्फरगढ़ के खानगढ़ क्षेत्र में मुफ्त गेहूं वितरण केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यह मुजफ्फरगढ़ में भीड़ में चौथी मौत है। इससे पहले आटा वितरण के दौरान हुई मारपीट में 3 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News