भारत पर अमेरिकी टैक्स के बीच पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर का अमेरिका दौरा, दो महीने में दूसरी यात्रा

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 09:12 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर एक बार फिर अमेरिका की यात्रा पर निकल पड़े हैं। सूत्रों के अनुसार वे ब्रिटेन के रास्ते फ्लोरिडा स्थित अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) मुख्यालय के लिए रवाना हुए हैं। यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह उनकी पिछले दो महीनों में दूसरी अमेरिका यात्रा है। असीम मुनीर की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच रूसी तेल खरीद को लेकर तनाव बढ़ गया है। हाल ही में अमेरिका भारत से आयात होने वाले सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला लिया है।

CENTCOM से संबंधों को लेकर पाकिस्तान सक्रिय

CENTCOM अमेरिका की वह यूनिट है जो मध्य एशिया, दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व में सैन्य मामलों को संभालती है। पाकिस्तान हमेशा से इस कमांड के साथ करीबी संपर्क में रहा है, खासकर अफगानिस्तान और आतंकवाद से जुड़े मामलों में। असीम मुनीर की लगातार अमेरिकी यात्राएं इस रिश्ते को मजबूत करने की कोशिश मानी जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News