पाक ने संयुक्त राष्ट्र में फिर गाया कश्मीर का राग

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 01:14 AM (IST)

जनेवा: पाकिस्तान ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाया और उस पर मामले में ‘चयनात्मक’ रूप से अपने प्रस्ताव लागू करने का आरोप लगाया है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने मामले में सुरक्षा परिषद के दशकों पुराने प्रस्तावों की आवधिक समीक्षा की मांग की है। 

सुरक्षा परिषद के कार्य करने के तरीकों पर हुई खुली चर्चा में मलीहा ने कहा, ‘‘सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को चयनात्मक रूप से लागू करने से अधिक कुछ भी इसकी विश्वसनीयता को कमजोर नहीं कर सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘परिषद को इन प्रस्तावों की आवधिक समीक्षा करानी चाहिए, विशेषकर लंबे समय से लंबित पड़े जम्मू-कश्मीर जैसे मामलों पर...’’ उन्होंने कहा कि अपने स्वयं के प्रस्तावों को लागू करने की विफलता ‘‘विश्व में न केवल सुरक्षा परिषद की बल्कि संयुक्त राष्ट्र की प्रतिष्ठा को भी कमजोर करती है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News