पाक ने चीन से लिया 50 करोड़ डॉलर का कर्ज

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 12:27 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने इंडस्ट्रियल एंड  कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आई.सी.बी.सी.) से 50 करोड़ डॉलर का एक और विदेशी कर्ज लिया है ताकि वह अपने घटते विदेशी मुद्रा भंडार को कुछ मजबूत कर सके। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस नए कर्ज करार के बाद चीन के वित्तीय संस्थानों का डॉलर के मुकाबले मजबूत रुपए को सहयोग सिर्फ 3 महीने में बढ़कर एक अरब डॉलर हो गया है। रिपोर्ट में वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सरकार ने इस ऋण के लिए 15 जनवरी को 4.5 प्रतिशत की दर में करार किया है। 

सूत्रों ने कहा कि जनवरी में पाकिस्तान ने कुल 70.4 करोड़ डॉलर का नया कर्ज लिया है। इस तरह वित्त वर्ष के पहले 7 माह में ही देश का विदेशी कर्ज 6.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News