पहलगाम आतंकी हमला पूरी मानवता पर आघात…BRICS समिट में PM मोदी का आतंकवाद पर कड़ा संदेश

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 11:04 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) में कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला केवल भारत पर नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की मानवता पर हमला था। उन्होंने इस हमले को “कायरतापूर्ण और अमानवीय” बताया। प्रधानमंत्री मोदी इस समय ब्राजील के रियो डी जेनेरो शहर में चल रहे BRICS शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन में दुनिया के कई बड़े नेता मौजूद हैं।


आतंकवाद पर पीएम मोदी का सख्त रुख

PM मोदी ने कहा: “आतंकवाद आज के समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। हाल ही में भारत ने पहलगाम में एक बेहद अमानवीय और कायराना आतंकी हमला झेला है। यह हमला सिर्फ भारत नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर था।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आतंकवाद पर किसी तरह की दोहरी नीति नहीं चल सकती। उन्होंने स्पष्ट कहा: “अगर कोई देश आतंकवाद को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देता है, तो उसे उसकी भारी कीमत चुकानी चाहिए।”


BRICS देशों से एकजुटता की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने BRICS देशों से अपील की कि वे आतंकवाद के खिलाफ एक स्पष्ट और एकजुट रुख अपनाएं। उन्होंने कहा कि जब तक सभी देश मिलकर एक सख्त नीति नहीं अपनाते, तब तक आतंकवाद जैसी चुनौती से निपटना मुश्किल होगा।


भारत की शांति और भाईचारे की प्रतिबद्धता

BRICS सम्मेलन के दौरान 'Peace and Security and Reform of Global Governance' यानी शांति, सुरक्षा और वैश्विक शासन सुधार विषय पर बोलते हुए PM मोदी ने कहा कि भारत हमेशा शांति और भाईचारे के मूल्यों में विश्वास करता है।

X (ट्विटर) पर पीएम मोदी ने लिखा: “BRICS सम्मेलन में ‘शांति और वैश्विक शासन सुधार’ पर सत्र के दौरान, भारत की शांति और भाईचारे की प्रतिबद्धता को दोहराया। आखिरकार, विश्व शांति और सुरक्षा ही हमारे साझा हितों और भविष्य की बुनियाद हैं।”


पहलगाम हमला 

यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में जून 2025 में हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। इस हमले के पीछे आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है। भारत सरकार इस हमले की कड़ी निंदा कर रही है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इसे उठा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News