शी जिनपिंग गायब! BRICS में पहली बार गैरमौजूदगी, क्या चीन में तख्तापलट की हो रही तैयारी?
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 07:30 PM (IST)

International Desk : 6 जुलाई को ब्राजील में शुरू हो रहे BRICS सम्मेलन से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। इस बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, जो कि काफी असामान्य है। क्योंकि जब से वे सत्ता में आए हैं, तब से BRICS की हर बैठक में वे सक्रिय रूप से शामिल होते रहे हैं। इस बार उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग और उप-प्रधानमंत्री हे लीफेंग सम्मेलन में शामिल होंगे।
शी जिनपिंग की गैरमौजूदगी से उठे सवाल
शी की अनुपस्थिति केवल BRICS बैठक तक सीमित नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे पिछले कई हफ्तों से सार्वजनिक तौर पर कहीं नजर नहीं आए हैं। न कोई आधिकारिक बयान, न कोई तस्वीर और न ही किसी कार्यक्रम में मौजूदगी। यहां तक कि चीन के सरकारी अखबार People’s Daily में भी उनका नाम दिखाई नहीं दे रहा, जबकि आमतौर पर हर दिन उनका जिक्र होता है। इसने अटकलों को जन्म दिया है कि क्या शी जिनपिंग की सत्ता वाकई खतरे में है? क्या वे बीमार हैं या उनके खिलाफ कोई अंदरूनी साजिश चल रही है?
बीमारी या सत्ता संघर्ष?
कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि शी किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं कुछ अन्य का कहना है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के भीतर उनके खिलाफ विरोध तेज हो रहा है और उन्हें जानबूझकर हाशिए पर डाला जा रहा है। यही नहीं, विदेशी नेताओं से मुलाकातें अब पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता कर रहे हैं, जिनमें शी की कोई भूमिका नजर नहीं आती।
पीएलए में उथल-पुथल और सत्ता का नया केंद्र
4 जुलाई को एक और बड़ा घटनाक्रम हुआ, जब चीन की सरकार ने तीन शीर्ष सैन्य अधिकारियों—जनरल मियाओ हुआ, नौसेना प्रमुख ली हानजुन और न्यूक्लियर साइंटिस्ट लियू शिपेंग—को अचानक हटा दिया। सरकारी तौर पर इसका कारण भ्रष्टाचार बताया गया, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि ये कदम सेना में पनप रहे असंतोष को दबाने की कोशिश हो सकता है।
CNN-News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल चीन की वास्तविक शक्ति PLA (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के उपाध्यक्ष जनरल झांग यूशिया के पास है, जिनकी निष्ठा पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ के गुट से जुड़ी मानी जाती है। गौर करने वाली बात यह भी है कि हू जिंताओ को 2022 में पार्टी कांग्रेस के दौरान सार्वजनिक रूप से हॉल से बाहर किया गया था।
क्या शी जिनपिंग की सत्ता कमजोर हो रही है?
शी जिनपिंग, जो कभी PLA को अपनी सबसे मजबूत शक्ति मानते थे, अब उसी से चुनौती का सामना कर रहे हैं। पार्टी में "शी जिनपिंग थॉट" का प्रचार अब कमजोर पड़ता दिख रहा है। पहले किनारे किए गए अफसर जैसे कि टेक्नोक्रेट वांग अब फिर से उभरते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सरकारी मीडिया में भी शी की मौजूदगी फीकी पड़ती दिख रही है, जो संकेत देता है कि चीन की सत्ता संरचना में धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है।