पाकिस्तान के KP में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, दो संदिग्ध आतंकवादी ढेर

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 07:29 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस ने एक बड़े आतंकवादी हमले की कोशिश को नाकाम करते हुए दो संदिग्ध आतंकवादियों को ढेर कर दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने पेशावर शहर के उर्मर पयान इलाके में रात भर खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए अभियान के दौरान संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया।

 

यह इलाका कभी सबसे बड़े अफगान शरणार्थी शिविरों में से एक था। सीटीडी के अनुसार, मारे गए दोनों संदिग्ध आतंकवादी एक संवेदनशील स्थान पर बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, एक आत्मघाती जैकेट, एक एसएमजी राइफल, एक पिस्तौल और कई गोलियां बरामद की गईं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News