रोहिंग्या मुद्दे पर ऑक्सफोर्ड ने हटाई म्यांमार नेता सू की पेंटिंग

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 11:53 AM (IST)

लंदनःरोहिंग्या मुस्लिमों पर अमानवीय टिप्पणी के विरोध में दुनिया में मशहूर लंदन के ऑक्सफोर्ड कॉलेज ने म्यांमार की नेता आंग सान सू की साल 1999 से लगी तस्वीर हटा दी है। यह तस्वीर कॉलेज के मुख्य द्वार पर लगी हुई थी। द गार्जियन के मुताबिक सू की ने 1967 में सेंट ह्युग्स कॉलेज से ग्रैज्युएशन किया था।

इस पेंटिंग रूपी तस्वीर को साल 1997 में मशहूर आर्टिस्ट चेन यानिंग ने बनाया था और सू की के पति और ऑक्सफोर्ड में ही प्रोफेसर रहे माइकल एरिस को सौंप दिया था। एरिस की मौत के बाद यह पेंटिंग कॉलेज को सौंप दी गई थी। तब से यह पेंटिंग कॉलेज के मुख्य द्वार पर टंगी थी। कॉलेज ने एक बयान में कहा था, “कॉलेज को इस महीने की शुरुआत में कुछ नई पेंटिंग्स मिली है, जिसे प्रदर्शनी के लिए लगाया जाएगा। इस दौरान आग सान सू कू की पेंटिंग को हटाकर स्टोर रूम में रखा गया है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News