प्रवासी भारतीय 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम को ‘ईमानदारी की जीत' की तरह देखते हैं: मोदी

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 05:37 AM (IST)

कोबेः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को कहा कि जापान में बसा प्रवासी भारतीय समुदाय 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी बड़ी जीत को ‘‘ईमानदारी की जीत'' के रूप में देखता है।
PunjabKesari
उन्होंने यहां एकत्र हुए भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 61 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, भारत के आम चुनाव में भाग लेने वाले मतदाताओं की इतनी बड़ी संख्या, चीन को छोड़कर कई देशों की जनसंख्या से अधिक है। इस दौरान भीड़ में ‘‘भारत माता की जय'' और ‘‘जय श्रीराम'' के नारे लगते रहे।
PunjabKesari
समारोह के बाद मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘कोबे में शानदार सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया..प्रवासी भारतीयों से बातचीत करना हमेशा विशेष होता है।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणामों से प्रवासी भारतीयों में अपार प्रसन्नता है। सामुदायिक कार्यक्रम में एकत्र हुए लोगों से जब मैंने पूछा कि 2019 में मिली जीत किसकी जीत है, तो उन्होंने तुरंत कहा कि यह ईमानदारी की जीत है। उनका उत्तर बहुत प्रसन्न करने वाला था। मोदी यहां शुक्रवार से शुरू हो रहे जी-20 सम्मेलन में भाग लेने आए हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News