चीन की कोयला खदानों में काम रोकने के आदेश

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2016 - 11:56 AM (IST)

बीजिंग : मध्य चीन के हुबेई प्रांत में गैस विस्फोट के बाद कोयला खदान में फंसे सभी 11 श्रमिकों की मौत के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े कोयला उत्पादक देश में हाल के दिनों में खदानों में हुए हादसों में मरने वालों की संख्या 64 हो गई।

यह हादसा बादोंग काउंटी की शिंजिया कोयला खदान में सोमवार को हुआ। विस्फोट के बाद 5 लोग वहां से बच निकलने में सफल रहे लेकिन 11 लोग वहीं फंसे रह गए। खदान में हुए विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक बादोंग सरकार ने काउंटी की सभी खदानों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने और उत्पादन का काम रोक देने का आदेश दिया है।  हाल के दिनों में खदान में हुआ यह तीसरा बड़ा हादसा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News