श्रीलंका में चीनी सेज के उद्घाटन पर विपक्ष ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2017 - 06:06 PM (IST)

कोलंबो:श्रीलंका के दक्षिणी हंबानतोता बंदरगाह पर चीन समर्थित विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज)के उद्घाटन के दौरान आज पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के समर्थकों ने निजी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।इससे सरकार के लिए असहज स्थिति बन गई।

अदालती आदेश का उल्लंघन करते हुए राजपक्षे के समर्थक उद्घाटन स्थल पर पहुंच गए जहां प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और चीनी दूत शी जियानलियांग एवं अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मौजूद थे।अदालत ने आज से 14 दिन के लिए किसी भी जनप्रर्दशन पर रोक लगा दी थी।चश्मदीद के अनुसार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले दागे एवं पानी की बौछारें फेंकी,जबकि प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया।इस झड़प में 3 पुलिसकर्मियों समेत 10 लोग घायल हो गए जिन्हें हंबानतोता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से करीब 240 किलोमीटर दूर हंबानतोता पूर्व प्रभावशाली नेता राजपक्षे का गृहनगर एवं चुनावी जिला है।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे जमीन पर लोगों के अधिकारों के चलते अदालती आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं।प्रदर्शनकारियों में एक जानेमाने बौद्ध भिक्षु आेमारे कस्सापा ने कहा,‘‘हम अपनी जमीन चीनियों को दिए जाने के विरूद्ध हैं।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News