चिप्स बनाने के लिए ओवन खोला, अंदर से निकला 3 फुट लंबा सांप (Video)

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 01:35 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः इंग्लैंड में एक बुजुर्ग जोड़े को एक घटना ने चौंका दिया। यह जोड़ा चिप्स बनाने के लिए ओवन का इस्तेमाल करना चाहता था. उन्होंने इसके लिए जैसे ही अपना ओवन खोला तो उसके अंदर एक सांप मिला। रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रूअल्टी टू एनिमल (आरएसपीसीए) की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यह घटना 28 सितंबर को स्टॉकपोर्ट पर हुई।
PunjabKesari
आर.एस.पी.सी.ए. के मुताबिक, 82 वर्षीय महिला, जो कि अपना नाम नहीं बताना चाहती, कहती है कि जब उसने ओवन खोला तो उसे अपने ऐसा झटका लगा जैसा जीवन में कभी नहीं लगा था। ओवन के अंदर तीन फुट लंबा अफ्रीकी ब्राउन सांप था। महिला ने बताया कि "जब मैंने ओवन का दरवाजा खोला और देखा तो मुझे अपने जीवन का बड़ा झटका लगा. मैंने हाल ही में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया है।
PunjabKesari
सोच रही थी कि मेरी आंखें मुझे धोखा दे रही हैं, लेकिन मेरे पति ने भी उसे (सांप) देखा। उन्होंने कहा कि कि हम पशुओं से बहुत प्रेम करते हैं और इसलिए यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि सांप सुरक्षित है या नहीं।

हमें प्रसन्नता हुई कि उन्हें आरएसपीसीए ने बचा लिया। इंस्पेक्टर हैरिस के अनुसार, यह सांप (अब नाम- सैमी) शायद एक बच निकला पालतू जंतु है या अपने मालिकों द्वारा त्याग दिया गया है। सैमी की देखभाल अब एक रेप्टाइल्स कीपर कर रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News