ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, इस देश में 10 भारतीय गिरफ्तार, कई मोबाइल फोन जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 12:42 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में नेपाल में नौ भारतीयों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह लीग काठमांडू के त्रिभुवन विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। पुलिस ने उन्हें काठमांडू में दो अलग-अलग स्थानों पर छापों के दौरान गिरफ्तार किया। 

पुलिस द्वारा शनिवार को की गई एक छापेमारी के दौरान आठ भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से पंद्रह मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। 

पुलिस ने सोमवार को बताया कि शुक्रवार को एक अलग स्थान पर छापे के दौरान एक नेपाली और एक भारतीय सहित दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, वे एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर अवैध सट्टेबाजी में शामिल हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन काठमांडू में 17 नवंबर से 13 दिसंबर तक किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News